Good Environment ? Is it necessary क्या गाना सीखने के लिए सही माहौल जरूरी है

0
1
Share

Many people think

Many people think that it is not possible to learn to sing as long as you can not find a tranquil atmosphere for learning to sing, but this is not at all. I believe that if one is determined by the heart that I have to learn, then there is no effect of the right atmosphere or the wrong environment.

In earlier times

In earlier times, people used to say that it is necessary to get up and study in the morning, it is necessary to study and sit quietly. But a lot of people have proved this point to the contrary. There are many instances which have proved themselves right by facing big problems.

In the end

In the end, I would say that if you heartily decide that I have to learn, I have to move forward, then nobody can stop you from moving forward. Hard work is necessary from the heart, it is important to obey the opinion of your guru, Riyaz is necessary, it is necessary to set the right path.


बहुत लोग यह सोचते हैं

बहुत लोग यह सोचते हैं कि गाना सीखने के लिए जब तक शांत माहौल ना मिले तब तक गाना सीखना संभव नहीं है, पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। मेरा मानना है कि जो दिल से ठान ले कि मुझे सीखना है तो उसके लिए सही माहौल या गलत माहौल का कोई प्रभाव नहीं पड़ता।

पहले के जमाने में

पहले के जमाने में लोग कहा करते थे कि सुबह उठकर पढ़ाई करना जरूरी होता है, शांत बैठ कर पढ़ाई करना आवश्यक है। पर बहुत से लोगों ने इस बात को भी उल्टा साबित कर दिया है। बहुत सारे उदाहरण है जिन्होंने बड़ी से बड़ी मुश्किलों का सामना करके अपने आप को सही साबित किया है।

अंत में मैं यही कहूंगा

अंत में मैं यही कहूंगा कि अगर आप दिल से मन से ठान लें कि मुझे सीखना है, मुझे आगे बढ़ना है तो आपको कोई नहीं रोक सकता आगे बढ़ने से। बस दिल से मेहनत जरूरी है, अपने गुरु की बात माननी जरूरी है, रियाज जरूरी है, सही रास्ता तय करना जरूरी है।


Is it necessary ?? Good environment for Learn Singing क्या गाना सीखने के लिए सही महॉल ज़रूरी है

संगीत सीखने में मुश्किल होती है Parents and Neighbours do not Support

How to concentrate in Riyaz रियाज़ मे मन कैसे लगायें Singing practice tips