How to remember Palta/Alankar, Singing lessons or Song पलटा/अलंकार या किसी गाने को कैसे याद रखें

0
1
Share

How to remember Palta/Alankar

“Practice makes a man perfect” this is really a practical line for everybody. If you really want to remember paltas, alankars or any song and its lyrics then you practice regularly.

Riyaz is the only thing that will help you, do riyaz properly, don’t do any hurry to complete lessons. After riyaz of any song just read the lyrics and try to understand feel of lyrics and practice like poem, then you will get the result.


पलटा/अलंकार या किसी गाने को कैसे याद रखें

कोई भी पलटा अलंकार या कोई गीत याद रखने का सबसे अच्छा तरीका है अभ्यास, आप जितना ज्यादा अभ्यास करेंगे उतना ही अच्छा होगा

अभ्यास और रियाज़ करने में कुछ बातों का ख्याल रखना है जैसे ; मान लीजिये कोई एक पाठ मिला है आपको तैयार करने के लिए, तो लेसन या पाठ के प्रथम पंक्ति को कम से कम दस मिनट तक रियाज़ कीजिये फिर दूसरे पंक्ति पर जाइये, अगर आप जल्दीबाजी करके आगे बढ़ेंगे तो कॉन्फिडेंस भी नहीं आएगा और याद भी नहीं होगा,

इसी तरह गानों का रियाज़ भी ऐसे ही करना है, हर लाइन को बार बार अभ्यास करना है और रियाज़ के बाद कविता की तरह भी पढ़ना है और गाने के भाव को समझना है तब जाके याद रहेगी सारी चीजें


ज़्यादातर लोग संगीत में असफल क्यूँ हो जाते हैं ??

Watch before Learn any Raag राग सीखने से पहले ये वीडियो ज़रूर देख लीजिए