Learn music without a Teacher / Guru बिना गुरु के संगीत कैसे सीखें

0
1
Share

Teacher

It is very difficult to find the right Guru in today’s time. Many people live in such places that there is no teacher to learn. So there are some things which are very important to understand.

If you want to learn music properly then start listening to music first. Listen to the master, listen to the raga as much as possible.

Nowadays everything is available online. So also see who sings well on YouTube, Facebook. To understand a good master, you have to listen to good music a lot, then you will be able to recognize the right guru.

Learn Music

So at such a time, you can try to learn music by watching YouTube videos. I have also created my own mobile application which will help you a lot in learning music. But there is also one thing that by learning with the Guru you will be able to understand music correctly. Must watch the video to understand it correctly.


गुरु

आजकल के समय मे सही गुरु मिलना बहुत मुश्किल है। बहुत लोग ऐसे जगहों पर रहते हैं की वहाँ कोई गुरु नही है सीखने वाला। तो ऐसे में कुछ बातें हैं जो समझनी बहुत ज़रूरी है।

अगर आप सही से संगीत सीखना चाहते हैं तो सबसे पहले संगीत सुनना शुरू कीजिए। उस्ताद लोगो को सुनिए, जितना ज़्यादा हो सके राग को सुनिए।

आजकल तो सारी चीज़ें ऑनलाइन मिल जाता है। तो यूट्यूब फ़ेसबुक पर भी देखिए की कौन अच्छा गाते हैं। अच्छे उस्ताद को समझने के लिए अच्छा संगीत बहुत सुनना होगा तब जाके आप सही गुरु को पहचान पाएँगे।

संगीत सीखना

तो ऐसे समय मे आप यू-ट्यूब वीडियो देखकर संगीत सीखने की कोशिश कर सकते हैं। मैने अपना मोबाइल अप्लिकेशन भी बनाया है जिससे बहुत मदद मिलेगी आपको संगीत सीखने मे। लेकिन एक बात ये भी है की गुरु के पास सीखने से सही ढंग से आप संगीत को समझ पाएँगे। नीचे दिया गया वीडियो ज़रूर देखिए सही ढंग से समझने के लिए।


Learn music without a guru बिना गुरु के संगीत कैसे सीखें

How to Learn Singing (I am Poor) क्या एक ग़रीब आदमी संगीत सिख सकता है